swadeshi jagran manch logo

"जैविक उद्यमिताः 37 करोड़ स्टार्टअप का देश" पुस्तक का विमोचन

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) के सदस्य, सीबीयू भिवानी पूर्व कुलपति, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ. राजकुमार मित्तल  द्वारा लिखित पुस्तक ‘जैविक उद्यमिताः 37 करोड़ स्टार्टअप का देश’ पुस्तक का विमोचन स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संयोजक सीए आर. सुंदरम, अखिल भारतीय संगठक श्री कश्मीरी लाल, सह संगठक श्री सतीश कुमार, स्वावलंबी भारत अभियान की सह समन्वयक अर्चना मीना, क्षेत्रीय संयोजक श्री सतीश आचार्य की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पुस्तक के लेखक डॉ. राजकुमार मित्तल ने बताया कि यह पुस्तक युवाओं के लिए एक ऐसी गाइड बुक है जो उद्यमिता के लिए प्रेरित करती है, उन्हें नए स्टार्टअप करने की प्रेरणा देती है। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यह पुस्तक गांव में पढ़ने वाले विद्यार्थी से लेकर आईआईटी, आईआईएम जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे युवाओं को ध्यान में रखकर लिखी है। अगर युवा इसके प्रत्येक अध्याय को पढ़कर उसको फॉलो करता चला गया तो वास्तविकता में वह एक अच्छा एंटरप्रेन्योर बन जायेगा। इसके लिए उसे न किसी लोन, न किसी इक्विटी, न किसी बेबुनियादी झंझट में पढ़ने की जरूरत है। वह खुद से एक अच्छा स्टार्टअप कर लेगा। साथ ही युवाओं को इस पुस्तक में सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर की कहानी भी पढ़ने को मिलेगी, जिससे उसे मोटिवेशन एवं सफलता के सूत्र मिलेंगे।‘‘ 

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कई मुख्य अधिकारी, समाज के प्रमुख लोगों में पूर्व केंद्रीय मंत्री/दौसा सांसद श्री जसप्रीत कौर, पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर/स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के निदेशक श्री सतीश चावला, स्वावलंबी भारत अभियान के सह समन्वयक श्री जितेन्द्र गुप्त, डॉ राजीव कुमार, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. धर्मेंद्र दुबे, प्रांत समन्वयकगण व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Share This

Click to Subscribe