स्वदेशी जागरण मंच राजस्थान क्षेत्र की बैठक जयपुर में संपन्न हुई स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक श्री सतीश कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जयपुर प्रांत चित्तौड़ प्रांत और जोधपुर प्रांत के स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जा रहे स्वदेशी स्वावलंबन अभियान पर चर्चा की।
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सह संगठक श्री सतीश कुमार ने स्वदेशी स्वावलंबन अभियान की सफलता के मूल मंत्र कार्यकर्ताओं को दिए अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं के बीच बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। स्वदेशी जागरण मंच का स्वदेशी स्वालंबन अभियान इस बेरोजगारी को दूर करने में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच संपूर्ण भारत में स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के तहत युवाओं से मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सीधा संपर्क करेगा जिसके माध्यम से युवा अपनी शिक्षा के साथ-साथ उद्यमिता को अपनाकर स्वयं तो नियोजित होगा ही बल्कि रोजगार प्रदाता के रूप में कार्य करने में सक्षम होगा।
युवा आवास केंद्र जयपुर में आयोजित एकदिवसीय बैठक में सह संगठक श्री सतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं की जिज्ञासा का समाधान किया और वर्तमान समय में अभियान की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम की गरिमा पूर्ण उपस्थिति मे अखिल भारतीय महिला कार्य प्रमुख अर्चना मीणा, राजस्थान क्षेत्र के संयोजक डॉक्टर सतीश आचार्य, क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुदेश सैनी एडवोकेट, क्षेत्र विचार विभाग प्रमुख एवं क्षेत्र स्वावलबंन भारत अभियान प्रमुख अनिल वर्मा जयपुर प्रांत संयोजक देवेंद्र भारद्वाज, संघर्ष वाहिनी प्रमुख महेंद्र शर्मा, स्वालाबंन भारत अभियान संयोजक जयपुर प्रांत लोकेंद्र सिंह नरूका, महिला कार्य प्रमुख मनीषा शर्मा, जोधपुर प्रांत संयोजक प्रमोद पालीवाल, सह संयोजक समीर रायजादा, महिला कार्य प्रमुख पूनम शर्मा, आई टी सेल प्रमुख रमेश बिश्नोई एवं चित्तौड़ प्रांत संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा, महिला कार्य प्रमुख ज्योति वर्मा, सह संयोजक डॉक्टर संत कुमार, राजस्थान क्षेत्र स्वावलंबनअभियान संयोजक हिंदू जागरण मंच के जयपुर महानगर संयोजक अनूप पारिक एडवोकेट सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी राधेश्याम मीणा ने की। मंच का संचालन डॉक्टर सतीश आचार्य ने किया बैठक का प्रारंभ संगठन मंत्र के साथ हुआ और कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।