swadeshi jagran manch logo

उद्यमिता ही हमें शून्य से शिखर तक ले जायेगीः श्री कश्मीरी लाल

काजरी सभागार में स्वदेशी जागरण मंच जोधपुर प्रांत की दो दिवसीय विचार-वर्ग एवं कार्यशाला का आयोजन स्वालंबी भारत अभियान के तहत हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मंच के राष्ट्रीय संगठन के श्री कश्मीरी लाल ने कहा कि स्वदेशी की भावना घर से प्रारंभ होनी चाहिए, जब भी हम बाजार जाये तो हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम स्वदेशी सामान ही खरीदे। उद्यमिता के लिए धन से ज्यादा साहस और मेहनत की आवश्यकता होती है। आज मंच देश के 165 विश्वविद्यालय, 5000 से ज्यादा कॉलेज और 10 लाख स्टूडेंट तक स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा जनता तक जैविक उद्यमता का मंच सजा रहा है। शुभारंभ सत्र के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रांत के संचालक हरदयाल वर्मा ने कहा कि प्राचीन काल से ही भारत कृषि और उद्योग में अग्रणी देश रहा है, लेकिन पश्चिमी कुटिल शक्तियों के चुंगल में फस जाने के कारण हमने अपनी उद्यमता को नष्ट कर दिया। नौकरी की चाह के कारण ही आज पढ़े-लिखे युवाओं में सर्वाधिक बेरोजगारी है। उद्योग मंत्री केके विश्नोई ने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान आज की जरूरत है। राज्य सरकार द्वारा भी युवाओं को स्वरोजगार बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है, युवा अपना स्किल का विकास कर इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं। 

शुभारंभ-सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर के वरिष्ठ उद्यमी पप्पूराम डारा ने कहा कि आज स्वालंबी भारत अभियान की अत्यंत आवश्यकता है, इसके द्वारा कौशल विकास सरकारी योजनाएं और सहकार द्वारा हम स्वरोजगार युवाओं को प्रदान कर सकते हैं। 2047 तक हमने जो विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है, उसे प्राप्त कर सकते हैं। स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत संरक्षक और वरिष्ठ उद्यमी राधेश्याम रंगा ने कहा कि आज का युवा नशे की ओर जा रहा है और उसे रोजगार नहीं मिल रहा है। चीन की पॉलिसीयों के कारण हमारे उद्योग धंधे नष्ट हो रहे हैं। हमारी सरकार से मांग है कि वह युवा उद्योगों को प्रोत्साहन दे, नीतियों को उद्यमता के अनुकूल बनाएं, जिससे अधिकाधिक युवाओं को स्वरोजगार प्राप्त हो सके। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री व स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह- संयोजक डॉ राजकुमार मित्तल द्वारा लिखी पुस्तक 37 करोड़ स्टार्टअप्स का देश का विमोचन मंच के अतिथियों द्वारा किया गया। स्वदेशी जागरण मंच के राजस्थान क्षेत्र के विचार प्रमुख डॉक्टर अनिल वर्मा ने पुस्तक का परिचय बताया। मंच का संचालन डॉ महेश श्रीमाली और प्रोफेसर कृष्ण अवतार गोयल ने किया। अतिथियों का स्वागत व परिचय प्रांत संयोजक प्रमोद पालीवाल ने दिया।

कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय कृषि प्रमुख भागीरथ चौधरी, अखिल भारतीय सह-समन्वयक अर्चना मीणा, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र दुबे, भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष डालाराम चौधरी, सहकार भारती के प्रांत सह प्रमुख कमलेश गहलोत, जाने-माने सीए विशाल बूब, अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख दीपक शर्मा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से डॉ हीरालाल, लघु उद्योग भारती से मंजू सारस्वत, भाजपा के उपाध्यक्ष जगराम विश्नोई, रमेश विश्नोई, प्रहलाद, कृषि वैज्ञानिक डी कुमार, ग्राहक पंचायत से धर्मेंद्र सोनी, तुलसाराम सीवर, महेश जांगिड़, बलवीर चौधरी, जय गोपाल पुरोहित, रमेश सोनी प्रांत प्रचार प्रमुख मिथिलेश झा, रमेश सोनी, महेश वैष्णव, महानगर संयोजक अमन भंडारी, संतोष मेहरा, प्रियंका त्यागी, राजेंद्र मेहरा, जितेंद्र मेहरा, प्रेम पालीवाल, सवाई कुमावत, देवकिशन, खेतुलाल, दिनेश, मुकेश शर्मा, विकास खिलेरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share This

Click to Subscribe