swadeshi jagran manch logo

स्वदेशी आंदोलन के प्रथम शहीद बाबू गेनू को किया नमन

स्वदेशी आंदोलन के प्रथम शहीद गेनू बाबू के बलिदान दिवस पर उनकी स्मृति में पिंडोहरी, मखना के प्रांगण में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सबसे पहले गेनू बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विचार विभाग प्रमुख व प्राचार्य प्रोफेसर शर्वेश पांडेय ने कहा कि गेनू बाबू श्रमिक वर्ग से आते थे। उनके दिल में देश के प्रति राष्ट्रभक्ति की भावना कोटि-कोटि कर भरी थी। वे लोगों को जागरूक करते हुए स्वदेशी सामान अपनाने एवं विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए आंदोलन करते थे। 

विशिष्ट अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक प्रोफेसर चंद्र प्रकाश राय, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह, लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री भरत थरड, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष एवं स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक आजाद यादव, प्रोफेसर हरि लाल, स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक पंकज तिवारी आदि ने गेनू बाबू के के बलिदान दिवस पर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। 

इस कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के नवीन पदाधिकारियो की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि ने माला पहनाकर उन्हें अपने दायित्व का बोध कराते हुए पूर्ण रूप से संगठन के प्रति समर्पण की भावना से रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघ चालक सुशील सिंह और संचालन स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अजय तिवारी ने किया।        

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/mau/story-genu-babu-s-sacrifice-day-commemorated-by-swadeshi-jagran-manch-in-mau-201734111640054.html#google_vignette
 

Share This

Click to Subscribe