swadeshi jagran manch logo

अंतर्राष्ट्रीय भुगतान में आत्मनिर्भरता की दरकार

हम अपनी भुगतान प्रणाली और विभिन्न देषों की भुगतान प्रणाली के बीच श्रृंखला का निर्माण कर सकते हैं, और अमरीका और यूरोपीय देषों के अधीन चलने वाली स्वीफ्ट प्रणाली को धत्ता दिखा सकते हैं। - डॉ. अश्वनी महाजन

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा है कि रूस यूक्रेन युद्ध से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए आत्मनिर्भरता ही सबसे उपयुक्त रणनीति है। कुछ लोगों का मानना है कि यदि यह युद्ध इसी प्रकार से चला और यूक्रेन के मित्र देष जैसे अमरीका और यूरोपीय देष इस युद्ध में कूदे तो यह युद्ध तीसरे विश्व युद्ध की ओर जा सकता है। लेकिन इस चिंता के अलावा भारत और शेष दुनिया में कुछ अन्य प्रकार की चिंताएं व्याप्त हैं। इन्हीं चिंताओं के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भरता की रणनीति का आह्वान किया है।

महंगाई

गौरतलब है कि रूस दुनिया के कच्चे तेल उत्पादकों में तीसरे स्थान पर है। अमरीका और उसके अन्य मित्र देषों द्वारा रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों के चलते कच्चे पेट्रोलियम तेल की आपूर्ति अवरूद्ध हो रही है। इस कारण दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। अभी तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव चल रहा है, लेकिन इस बीच रूस ने भारत को बाजार से 25 प्रतिषत कम कीमत पर तेल की आपूर्ति का प्रस्ताव दिया है। भारत ने भी इस प्रस्ताव को स्वीकार किया है और कुछ मात्रा में रूस से सस्ते दामों पर कच्चा तेल आयात होने भी लगा है। लेकिन रूस से तेल आयात करने की राह आसान नहीं है। हालांकि अमरीका ने रूस पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में सख्त रूख अपनाया हुआ है, लेकिन उसने यह भी स्पष्ट किया है कि भारत द्वारा रूस से कच्चा तेल खरीदने से उसके प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं होगा। इसके बावजूद हमें यह सुनिष्चित करना होगा कि भारत द्वारा सस्ते कच्चे तेल के आयात में कोई बाधा न आए, ताकि देष को महंगाई से बचाया जा सके।

अवरुद्ध भुगतान

दुनिया के लेनदेन में इस्तेमाल होने वाली ‘स्विफ़्ट’ व्यवस्था से अमरीका और यूरोपीय देषों ने रूस के बैंकों को ब्लॉक कर दिया है। इस समस्या का समाधान खोजते हुए भारत और रूस ने यह फैसला किया है कि रूस के साथ अब व्यापार रूपए और रूबल में होगा, यानि भारत न केवल 25 प्रतिषत सस्ता तेल खरीदेगा, बल्कि उस तेल का भुगतान भी रूपयों में किया जाएगा।

सवाल यह है कि स्विफ़्ट को ब्लॉक करने का भारत और दुनिया पर क्या असर पड़ेगा? स्विफ़्ट के ब्लॉक होने से भारत और दुनिया को भुगतान की वैकल्पिक व्यवस्थाएं निर्मित करनी होंगी। चीन की भुगतान प्रणाली जिसे क्रास बॉर्डर इंटर बैंक पेमेंट सिस्टम (सीआईपीएस) कहते हैं, उसके माध्यम से भी भुगतान संभव है, तो भी भारत और रूस ने रूपए-रूबल में भुगतान करने का निर्णय किया है। उधर भारत के बैंक हालांकि चीन की भुगतान प्रणाली सीआईपीएस में पंजीकरण करके रूस के साथ व्यापार कर सकते हैं, लेकिन चूंकि सीआईपीएस युआन यानि आरएमबी को कैरेंसी के नाते उपयोग करता है, भारत के लिए अच्छा यह होगा कि वो एक वैकल्पिक भुगतान प्रणाली तैयार करे जो भारतीय रूपए पर आधारित हो।

वैकल्पिक व्यवस्था में एक विकल्प यह है कि भारत अपनी यूपीआई की भुगतान प्रणाली को रूस की मीर प्रणाली से संबद्ध करे ताकि आसानी से भुगतान किया जा सके। इसके अलावा दूसरा विकल्प यह है कि केन्द्रीय बैंक की डिजिटल कैरेंसी के माध्यम से भुगतान हो सके, इसके लिए रूस के बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के पास अपना खाता खोल सकते हैं और जहां रूसी बैंक भारतीय रूपए का जमा रख सकते हैं। लेकिन यहां मुष्किल यह आ सकती है कि चूंकि भारत और रूस के व्यापार में भारत को व्यापार घाटा है, इसलिए रूस के पास भारतीय रूपयों की जमा बढ़ जाएगी। ऐसे में रूस अन्य देषों, जो रूपए में भुगतान स्वीकार करते हैं, से आने वाले आयातों के लिए रूपयों में भुगतान कर सकता है।

भरोसा टूटा

विभिन्न देषों के केन्द्रीय बैंक दूसरे मुल्कों में विदेषी मुद्रा रखते हैं। उदाहरण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने अमरीका के केन्द्रीय बैंक (फेडरल रिजर्व) में अपनी विदेषी मुद्रा रखी हुई है, उसी प्रकार अन्य देषों ने भी डालरों के भंडार फेडरल रिजर्व में रखे हुए हैं, जिसमें रूस भी शामिल है। अमरीका और यूरोपीय देषों द्वारा रूस के बैंकों को स्विफ़्ट में ब्लॉक करने के कारण रूस के विदेषी मुद्रा भंडारों पर अब रूस की पहुंच समाप्त हो गई है। ऐसे में रूस का तो अमरीकी फेडरल रिजर्व पर भरोसा उठा ही है, दुनिया के दूसरे मुल्क भी अब यह सोचने लगे हैं कि उनकी दूसरे केन्द्रीय बैंकों में जमा राषि सुरक्षित नहीं है।

इसमें कोई संदेह नहीं कि रूस, अमरीका और उसके मित्र देषों द्वारा लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों के कारण मुष्किल में है, भारत के लिए तुरंत तो कोई खतरा नहीं, लेकिन चूंकि भारत पर अमरीका पहले भी आर्थिक प्रतिबंध लगा चुका है, हमें इस बात के लिए तैयार रहना होगा कि ऐसी किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके। हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक गवर्नर ने भी यह कहा है कि चाहे भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगने की संभावनाएं नहीं हैं तो भी मुझे लगता है कि सभी देषों को अब अपने विदेषी मुद्रा भंडारों के बारे में विचार ज़रूर करना चाहिए। भारत ने पहले ही अपने विदेषी मुद्रा भंडारों को विस्तारित करना प्रारम्भ कर दिया है और आज हम अपने भंडारों को स्वर्ण, डॉलर, यूरो समेत कई अन्य कैरेंसियों में रख रहे हैं।

चूंकि दुनिया के व्यापार में डॉलरों का प्रभुत्व है और अमरीकी बैंकों में ही डॉलर रखे जाते हैं, क्योंकि किसी भी देष की संप्रभु कैरेंसी उसी देष के बैंकों में ही रखी जा सकती है। जैसे यूरो यूरोपीय बैंकों में, डॉलर अमरीकी बैंकों में, युआन चीनी बैंकों में और भारतीय रूपया भारतीय बैंकों में ही रखा जा सकता है। और आपसी लेनदेन के लिए नॉस्ट्रो एकाउंट खुलता है, जिसका स्वामित्व दूसरे देष के नागरिक के पास हो सकता है। भारत के लिए यही उपयोगी होगा कि भारत का अपनी ही भुगतान प्रणाली हो जो रूपए पर आधारित हो।

आत्मनिर्भर भुगतान प्रणाली

ऐसे देष जिन पर अमरीका, यूरोपीय देषों और उनके सहयोगियों ने आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं, उनको अपने सामान का किसी न किसी प्रकार से बेचना जरूरी है और इसलिए वे भारत को बाजार से सस्ता सामान बेचने के लिए तैयार हैं। युद्ध के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतें काफी बढ़ गई हैं, लेकिन रूस ही नहीं बल्कि ईरान भी तेल को सस्ते दामों में और हमारी शर्तों (रूपए में भुगतान के बदले) पर बेचने के लिए तैयार है। ऐसे देषों से तो हम वस्तु विनिमय प्रणाली के अंतर्गत अपनी-अपनी कैरेंसियों में भुगतान कर सकते हैं। लेकिन कई मुल्कों के साथ हमारा व्यापार घाटा रहता है, इसलिए वस्तु विनिमय हमेषा व्यवहारिक नहीं है।

ऐसे में हम अपनी भुगतान प्रणाली और विभिन्न देषों की भुगतान प्रणाली के बीच श्रृंखला का निर्माण कर सकते हैं, और अमरीका और यूरोपीय देषों के अधीन चलने वाली स्वीफ्ट प्रणाली को धत्ता दिखा सकते हैं। उदाहरण के लिए भारत, रूस की मीर भुगतान प्रणाली, चीन की भुगतान प्रणाली समेत अन्य देषों की भुगतान प्रणाली के बीच श्रृंखला स्थापित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय भुगतानों में आत्मनिर्भरता स्थापित कर सकते हैं।

यही नहीं, आजकल डिजिटल कैरेंसी का चलन बढ़ गया है, प्राइवेट क्रिप्टो कैरेंसियों के मूल्य में भारी उतार-चढ़ाव के चलते उनको तो भुगतानों के लिए इस्तेमाल करना खतरनाक होगा, लेकिन भारत ने हाल ही में अपने केन्द्रीय बैंक यानि भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से एक डिजिटल कैरेंसी जारी करने का निर्णय लिया है। जानकारों का मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में इस डिजिटल कैरेंसी के माध्यम से भी अंतर्राष्ट्रीय भुगतान संभव हो सकता है।

आज जब भारत प्रतिरक्षा के साजोसामान, इलैक्ट्रॉनिक, टेलीकॉम, रसायन, उपभोक्ता वस्तुएं आदि सभी में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है, अंतर्राष्ट्रीय भुगतानों की दृष्टि से हम अमरीका और यूरोप जैसे देषों की मनमर्जी के अधीन न रहे, इसके लिए जरूरी है कि हम येन-केन-प्रकारेण अंतर्राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली के संदर्भ में भी आत्मनिर्भरता प्राप्त करें। प्रक्रिया कोई भी अपनाई जाए चाहे वस्तु विनिमय या विभिन्न भुगतान प्रणालियों के बीच श्रृंखला निर्माण अथवा डिजिटल कैरेंसी, सभी के पीछे आत्मनिर्भरता का भाव है।        

Share This

Click to Subscribe